मैं क्यों नहीं बन सकता सीएम पद का उम्मीदवार : अजय सिंह
विशेष संवाददाता,भोपाल
मिशन 2018 को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। खासकर अटेर की जीत के बाद उत्साह से भरी कांग्रेस अब मिशन 2018 की सफलता के लिए ताना बाना बुनने लगी है। कांग्रेस की तैयारी देखकर सीएम के चेहरा प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ने की बात भी सामने आ रही है।
दिग्गज नेताओं से भरी प्रदेश कांग्रेस में सीएम का चेहरा कौन होगा, ये सवाल प्रमुख सवाल बन गया है। शनिवार को जब सेंट्रल प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से सीएम के चेहरे का सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मेरे चेहरे में क्या खराबी है। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में अजय सिंह ने कई सवालों के जवाब दिए। अटेर में जीत और मिशन 2018 के सवाल पर उन्होंने कहा कि अटेर की जीत से पार्टी में जोश आया है और जमीनी स्तर पर अपनी साख मजबूत करने के लिए कांग्रेस जीतोड़ प्रयास कर रही है। हमारा लक्ष्य 2018 में सरकार बनाना है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भोपाल के दौरे पर पहुंचे अटेर की जीत के शिल्पकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां सीएम प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ने की बात पर जोर दिया था।
पूरी निष्ठा से निभाऊंगा जिम्मेदारी
उन्हें सीएम प्रोजेक्ट करने के सवाल पर कहा था कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपेगी, पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। वहीं आज इस मामले में अजय सिंह ने मजाकिया अंदाज में अपनी दावेदारी जतायी और कहा कि मेरे चेहरे में क्या खराबी है। हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व परिवर्तन और मिशन 2018 को लेकर विचार कर रही है तो मुझे जानकारी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने इस कार्यक्रम में मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए। अटेर में जीत और बांधवगढ़ में हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अटेर में कांग्रेस ये साबित करने में कामयाब रही कि यहां पर गड़बड़ी हो रही है और दवाब के चलते चुनाव आयोग ने अटेर की पूरी ईवीएम मशीन बदल दी, लेकिन दुर्भाग्यवश बांधवगढ़ में हमारी ये मांग नहीं मानी गयी और कांग्रेस को हार मिली, अगर बांधवगढ़ में ईवीएम मशीन बदली जाती तो हमारी जीत सुनिश्चित थी।
कमलाथ की भाजपा में जाने की खबर महज अफवाह
प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी और कमलनाथ की भाजपा में जाने की अटकलों पर बात करते हुए अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही नहीं बल्कि हर प्रांत में हर पार्टी में गुटबाजी होती है। कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पता नहीं ये खबर कौन उड़ा रहा है, इसकी जांच होना चाहिए। शराबबंदी को लेकर कांग्रेस के रूख के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि शराबबंदी को लेकर पार्टी की कोई घोषित नीति नहीं है। प्रदेश में शराबबंदी को लेकर प्रदेश कांग्रेस को क्या करना है, इस पर फिलहाल मंथन चल रहा है। कांग्रेस में किसी भी निर्णय को लेकर कई स्तर पर मंथन होने के कारण फैसले में देरी होती है।
डीपी मिश्रा में बेहतर प्रशासनिक क्षमता
शिवराज सरकार के कामकाज के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार चीजों का टालने वाली है। प्रदेश में अब तक सबसे बेहतर प्रशासनिक क्षमता वाले मुख्यमंत्री डीपी मिश्रा थे। अजय सिंह ने डीपी मिश्रा को अपने पिता अर्जुन सिंह से बेहतर प्रशासनिक क्षमता वाला बताया।